RRB NTPC 5 February 2021 exam analysis all shift

 5 February 2021 NTPC exam analysis all shift


       RRB NTPC ALL INDIA GROUP : https://t.me/rrbntpc201920

.




1. महात्मा गांधी की भिखारी की वेश में महान आत्मा किसने कहा था?

रवीन्द्र नाथ टैगोर

॰ महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि रवींद्र नाथ टैगोर ने दिया था।

॰ रवींद्र नाथ टैगोर को गुरूदेव की उपाधि गांधी जी ने दी थी।

 



2.कौन सी गर्म जल धारा नहीं है?

हम्बोल्ट (पीरू) धारा - दक्षिण प्रशांत महासागर (ठंडी जल धारा)




3.वायसराय की कार्यकारी परिषद में शामिल होने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?

सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा





4. एक ही स्रोतों से आ रही दो अलग-अलग छवियों को देखने वाला उपकरण है?

Stereoscopy




5.Press Trust of India के चेयरमैन कौन है?

अवीक सरकार (अगस्त 2020 को बने) (स्थापना- 27 अगस्त 1947)

Editor-in-Chief - विजय जोशी 



6. पानी के शुद्धिकरण में सहायक है?

फिटकरी




7.अंतर्राष्ट्रीय संगठन & उनके मुख्यालय से कौन सा सही सुमेलित है?

UNIDO (United Nations Industrial Development Organization)

मुख्यालय- वियना, ऑस्ट्रिया 

 



8. जालियावाला बाग हत्याकांड किसके विरोध का परिणाम था?

रॉलेट एक्ट (13 अप्रैल 1919 )




 

9.1875 में इंडिया लीग की स्थापना किसने की थी?

सिसिर कुमार घोष

॰ 1928 में इंडिया लीग के संस्थापक - V. K. Krishna Menon





10.WHO promotes unilateral or Multilateral trade है?

Multilateral (बहुपक्षीय व्यापर प्रणाली)





11.Department of Atomic Energy किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

Directly under the Prime Minister of India - नरेंद्र मोदी

स्थापना- 3 अगस्त 1954 (मुख्यालय- मुंबई, महाराष्ट्र)


 



12. अंडमान निकोबार का राज्य पक्षी कौन सा है?

Andaman wood pigeon

 



13. कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस 'नरमदल' व गरम दल' में विभाजित हो गई है?

1907 के कांग्रेस के सूरत अधिवेशन में




14. मुडुमलाई नेशनल पार्क कहाँ पर है?

नीलगिर तमिलनाडु

यह कर्नाटक और केरल राज्यों के साथ अपनी सीमा को साझा करता है।





15. FORTRAN क्या है?

Formula Translation

High Level Programming Language है, जो संख्यात्मक अभिकलन और वैज्ञानिक कम्पूटिंग में प्रयोग होती है।





16.पद्म अवार्ड विजेता प्रथम भरतनाट्यम डांसर कौन है?

रुक्मिणी देवी अरुनादले (पद्म भूषण 1956)




17.2002 में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए पीने योग्य स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए कौन सी योजना चलाई गई थी?

स्वजल धारा योजना - 25 दिसम्बर 2002 को

॰ इसमें केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का वित्तीय योगदान 90:10 है।

  



18. हंसाने वाली गैस कौन सी है?

Nitrous Oxide (N2O) 





19.  स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित होने वाला पहला भारतीय युद्धपोत कौन सा था?

INS Godavari (F2O)

॰ भारत में बना पहला विमान वाहक जहाज -INS विक्रांत





20.WWW के आविष्कार कौन है?

Tim Berners Lee & Robert Cailliau




21. भारत में सबसे ज्यादा विधुत उत्पादन किस स्रोत के द्वारा होता है?

थर्मल ऊर्जा से 


22.दशकुमारचरित पुस्तक के लेखक कौन है?

डांडिन 





23. किस सक्रिय ज्वालामुखी को भूमध्यसागर के प्रकाश स्तम्भ के रूप में जाना जाता है?

स्ट्रोम्बोली

॰ यह इटली के सिसली के उत्तर में लिपरी द्वीप पर स्थित है।





24.कौन सा कर राज्य सरकार द्वारा वसूला जाता है?

शराब कर राज्य सरकार द्वारा वसूला जाता है





25. कौन सितार वादक नहीं है?

पंडित शिवकुमार शर्मा (संतूर वादक)

प्रमुख सितार वादक- पंडित रविशंकर, निखिल बनर्जी, विलायत खान, वन्दे हसन, सहिद परवेज़, उमाशंकर मिश्र, बुद्धादित्य मुखर्जी




26. गुजरात में कौन सी सिंधु घाटी सभ्यता है?

धौलावीरा (कच्छ- गुजरात)




27. K2 पर्वत की ऊंचाई कितनी है?

8,611 मिटर (k2-गॉडविन ऑस्टिन, ट्रांस हिमालय)

 



28.प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित है?

हैडोर-डोमर मॉडल पर आधारित थी




29.PSLV-XL C17 रॉकेट से लांच किया गया उपग्रह GSAT-12 किससे संबंधित है?

Communication Satellite (संचार उपग्रह)

Launch Date- 15 जुलाई 2011 





30. Golden Spike Ostrava एथलेटिक्स इवेंट 2019 में 300 मिटर रनिंग में फ़ीमेल वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने बनाया है?

Shaunae Miller-Uibo (Bahamas), 34.41 सेकंड





31.यूरोप में बच्चो और परिवारों के मूव करने पर उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए ब्लू डॉट हब मिशन किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने लांच किया?

UNICEF & UNHCR द्वारा





32.कौनसा भारत का बायोस्फियर रिजर्व युनेस्को MAB में सम्मिलित नहीं है?

Nallamala 

॰ यूनेस्को वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फियर रिजर्व के "मैन एंड बायोस्फेयर" (MAB) कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में भारत के 12 बायोस्फियर रिजर्व शामिल है।




33. भारत में संवैधानिक गणराज्य या गणतंत्र का क्या अर्थ है?

मुख्य कार्यकारी और प्रतिनिधियों को लोकतांत्रिक रूप से लोगों द्वारा चुना जाता है।




34. उपयोक्ता (Users) तथा कम्प्युटर सिस्टम के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है?

Operating System





35.भारतीय नेवी का INS Sardar patel Forward Operating Base कहाँ पर है?

पोरबंदर, गुजरात




36.2019 में गृह मंत्रालय ने किस सेना का वित्तीय पावर का विस्तार किया है?

एयरफोर्स


 


37. किस संस्था ने सूर्य के प्रकाश & जल से ईधन का उत्पादन करने वाला कृत्रिम पत्ता विकसित किया है?

CSIR (Council of Scientific & Industrial Research)

(वैज्ञानिक तथा औधोगिक अनुसंधान परिषद)





38.2019 में महिंद्रा & महिंद्रा कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हिकल लांच करने के लिए किस टैक्सी कैब के साथ टाई अप किया था?

Option Depended

Glyd



DOWNLOAD PDF: CLICK HERE


FREE PDF GROUP : https://t.me/targetcrackexam


RRB NTPC GROUP : https://t.me/rrbntpc201920


RRC GROUP D GROUP : https://t.me/rrc_groupd


EXAM REVIEW WEBSITE : https://targetcrackexam.com


FREE PDF WEBSITE : https://pdf.targetcrackexam.com


FREE MOCK TEST WEBSITE : https://test.targetcrackexam.com


No comments:
Write comments

If You have any doubts, Please Let me Know

© 2020 TARGET CRACK EXAM . Designed by Bloggertheme9
Powered by Blogger.
close